T20 WC 2021 Ind vs Pak: Virat Kohli’s half century helps India recover vs Pakistan | वनइंडिया हिंदी

2021-10-24 1




In the ICC T20 World Cup 2021 at the Dubai International Cricket Stadium, the Indian cricket team started its campaign against Pakistan, with Pakistan captain Babar Azam winning the toss and choosing to bowl first. On the basis of captain Virat Kohli's half-century, the team scored 151 runs for the loss of 7 wickets, during this Virat Kohli scored 57 runs in 49 balls, Virat hit 5 fours and 1 six in his innings.



दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ किया, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया, विराट कोहली ने इस दौरान 49 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, विराट ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

#T20WC2021 #IndvsPak #ViratKohli